फिर से समिति ने की बच्चो के लिए राशन की मदद |
स्वतंत्र समूह सेवा समिति की तरफ से कलाम बाल आश्रम जींद में रह रहे अनाथ बच्चों की मदद की गई | समिति की तरफ से आश्रम के बच्चों के लिए एक महीने का राशन ,दाल,चावल,आटा,घी ,चीनी , बच्चों की ज़रूरत का सभी सामान इत्यादि उपलब्ध करवाया गया | पहले भी तीन बार स्वतंत्र समूह सेवा समिति की तरफ से कलाम बाल आश्रम के बच्चों की मदद बार बार की जा चुकी है। समिति अध्यक्ष प्रदीप मोर व प्रधान कृष्ण श्योकंद ने बताया कि समिति काफ़ी लंबे समय से गरीब असहाय लोगों की मदद करती आ रही है तथा आगे भी इसी प्रकार आश्रम के बच्चों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकियत चहल ने कलाम बाल आश्रम की तरफ से स्वतंत्र समुह समिति का बच्चों की मदद करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया | इस मौके पर कश्मीर ढांढा, रविंद्र दुहन, जसबीर खांडा, अनिल सिंगला , मनीष खटकड़ , राकेश पानु संदीप धमाड़ा, परवीन जिन्दल मौजुद रहे |