Kalam Bal Ashram Jind Haryana

Child Care Institution

Kalam Bal Ashram, Jind

Child Care Institution

Kalam Bal Ashram, Jind

कलाम बाल आश्रम में अतिरिक्त उपायुक्त हरीश वशिष्ठ ने किया औचक निरीक्षण |

Kalam Bal Ashram Jind Haryana > Latest News > Our Gallery > कलाम बाल आश्रम में अतिरिक्त उपायुक्त हरीश वशिष्ठ ने किया औचक निरीक्षण |

कलाम बाल आश्रम में अतिरिक्त उपायुक्त हरीश वशिष्ठ ने किया औचक निरीक्षण |

  • admin
  • January 11, 2024
  • 0 comments

कलाम बाल आश्रम में बुधवार सुबह अतिरिक्त उपायुक्त हरीश वशिष्ठ ने  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला चाइल्ड वेलफेयर ऑफीसर अनिल सिंगला  चेयरपर्सन नरेंद्र अत्री मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान एडीसी हरीश वशिष्ठ ने बाल आश्रम के रूटीन रजिस्टर चेक किया। आश्रम के स्टाफ से जानकारी ली। एडीसी हरीश वशिष्ठ ने कलाम बाल आश्रम के स्टाफ को निर्देश दिए बच्चों के देखरेख में किसी प्रकार की कोई कमी ने आने पाये। विशेष तौर पर सर्दी के मौसम में बच्चों का स्वास्थ्य संबंधी ख्याल रखें। वही डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड वेलफेयर ऑफीसर अनिल सिंगला ने भी स्टाफ सदस्यों को बच्चों का विशेष कर ख्याल रखने के निर्देश दिए।  इस मौके पर CWC चेयरपर्सन नरेंद्र अत्री, जेजेबी मेंबर नीरज देवी व स्वास्थ्य  विभाग से भी मौजूद रहे|