Kalam Bal Ashram Jind Haryana

Child Care Institution

Kalam Bal Ashram, Jind

Child Care Institution

Kalam Bal Ashram, Jind

महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से कलाम बाल आश्रम में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया गया |

Kalam Bal Ashram Jind Haryana > Latest News > Our Gallery > महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से कलाम बाल आश्रम में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया गया |

महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से कलाम बाल आश्रम में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया गया |

  • admin
  • January 26, 2024
  • 0 comments

महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से कलाम बाल आश्रम में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से बच्चों के साथ मनाया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम जी जी ए कुमारी मधुरिया  द्वारा की गई| गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में  सुलोचना कुंडू जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुजाता जिला बाल संरक्षण अधिकारी, अनिल सिंगला जिला बाल कल्याण अधिकारी, मलकीयत चहल कार्यक्रम अधिकारी (बाल भवन), शेलेन्द्र अधीक्षक कलाम बाल आश्रम, प्रिती मलिक प्रोबेशन अधिकारी कलाम बाल आश्रम , शिवानी चहल काऊंसलर कलाम बाल आश्रम व कलाम बाल आश्रम के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे| बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के  इस शुभ अवसर में सांस्कृतिक कार्यकर्म पेश कर चार चांद लगाए गए| डीपीओ सुलोचना जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई साथ ही बच्चों को गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया| जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आश्रम में रह रहे सभी बच्चो को मिठाई व अन्य  खाद्य पदार्थ सामग्री वितरित की गई। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुजाता द्वारा सभी अधिकारीगणों का आश्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया गया तथा कार्य का समापन किया गया |